top of page

विद्या भारती विद्यालय
विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान
बोर्ड विद्यालय कोड : 071131 युडाइस कोड : 09130900144

प्रबंधक की कलम से

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में छुट्टियों के बाद पढ़ाई शुरू हो चुकी है।आचार्य व आचार्या मेहनत से पढ़ा रहे हैं । बच्चों को भी मेहनत से पढ़ाई करनी चाहिए। विद्यालय में सारी व्यवस्थाएं पूर्ण है जैसे कंप्यूटर लैब फिजिक्स लैब केमिस्ट्री लैब सभी पूर्ण है। कंप्यूटर लैब में A,C भी लग चुके हैं,फील्ड टीन सेट भी पूर्ण होने की ओर अग्रसर है जिससे छात्र छात्राएं धूप और बारिश से बच सकें विद्यार्थी मेहनत करें जिससे अच्छे नंबरों से पास हो और जिले व प्रदेश में नंबर लाकर विद्यालय का नाम रोशन करें ऐसी मेरी कामना है |
विनोद कुमार गुप्ता
प्रबंधक
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज
सिकंदराराव (हाथरस)
bottom of page


