top of page

विद्या भारती विद्यालय
विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान
बोर्ड विद्यालय कोड : 071131 युडाइस कोड : 09130900144

अध्यक्ष की कलम से

विद्या ददाति विनियम का भाव प्रत्येक विद्यार्थी में समाविष्ट करने वाली यह संस्था विद्याभारती कई दशकों से अपने इन विद्यालयों के माध्यम से हमारे नौनिहालों में संस्कार देने का कार्य कर रही है। उसकी एक शाखा सिकंदराराव की ये शाखा अपने दायित्व का पूर्णरूप से निर्वहन कर रही है। छात्र,अभिभावक, आचार्य तथा प्रबंध समिति ये चारों स्तंभ अगर अपनी ईमानदारी से अपने कर्तव्यों को पूर्ण करें तो परिणाम सर्वोत्तम आयेंगे ही। और यही यहाँ हो रहा है जिसके लिए मैं सभी को बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूँ। आगामी सत्र के लिए अग्रिम शुभाकांक्षा ….
डा.विष्णु सक्सेना
(अध्यक्ष)
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज
सिकंदराराव (हाथरस)
bottom of page


