हर्षोल्लास से मनाया गया भारत का 79वाँ स्वतंत्रता दिवस
- SVM

- 30 अग॰
- 2 मिनट पठन
स्थानीय रेलवे रोड सिकंद्रा राऊ स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में भारत का 79वाँ स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और भव्यता के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रातः ध्वजारोहण के साथ हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सिकंद्राराऊ विधानसभा विधायक वीरेंद्र सिंह राणा उपस्थित रहे। ध्वजारोहण समारोह में अंतरराष्ट्रीय कवि एवं विद्यालय अध्यक्ष डॉ. विष्णु सक्सेना, प्रबंधक विनोद गुप्ता, कोषाध्यक्ष नीरज वैश्य, सह-प्रबंधक वरुण महेश्वरी, प्रधानाचार्य अनिल कुमार सिंह चौहान, नगर संघचालक प्रवीण वार्ष्णेय, पूर्व नगर संघचालक राजेंद्र मोहन सक्सेना, पूर्व सभासद भानु प्रकाश शर्मा, समिति सदस्य वीरेंद्र सिंह चौहान, सुरेश शर्मा वैद्य, वरिष्ठ समाजसेवी गजेंद्र सिंह चक, भूपेंद्र लाल, राजेंद्र सक्सेना, राकेश चंद्र, नीरज अग्रवाल, सचिन दीक्षित सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
ध्वजारोहण उपरांत सरस्वती वंदना के साथ देशभक्ति गीत, कविताएँ एवं नृत्य प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम के दौरान सरस्वती प्रतिभा खोज परीक्षा तथा एनसीएफ 2020 आधारित परीक्षा में स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों एवं आचार्यों को सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर पर विधायक वीरेंद्र सिंह राणा ने कहा कि भारत की स्वतंत्रता एक महान उपलब्धि है, जिसने हमें अपने देश को स्वाधीन रूप से चलाने का अधिकार दिया है। स्वतंत्रता दिवस पर हमें उन स्वतंत्रता सेनानियों को याद करना चाहिए जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर यह आज़ादी दिलाई।
विद्यालय अध्यक्ष डॉ. विष्णु सक्सेना ने कहा कि भारत की एकता और अखंडता बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। स्वतंत्रता दिवस हमें देश के भविष्य के लिए बड़े सपने देखने और उन्हें पूरा करने की प्रेरणा देता है।
प्रबंधक विनोद गुप्ता ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमें अपने देश पर गर्व करने और स्वतंत्रता का सम्मान करने का अवसर प्रदान करता है। हमें अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक होकर राष्ट्र के विकास में योगदान देना चाहिए।
कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य अनिल कुमार सिंह चौहान ने सभी अतिथियों एवं प्रबंध समिति का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके सहयोग और सान्निध्य से ही यह आयोजन सफल हो सका।


























टिप्पणियां